Chhattisgarh Panchayat Elections Date: फरवरी महीने में होगी पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, सिर्फ इतने दिन रहेगी आचार संहिता, IBC24 के मंच से डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
Chhattisgarh Panchayat Elections Date: Voting for panchayat elections will be held in the month of February
रायपुरः Chhattisgarh Panchayat Elections Date: छत्तीसगढ़ में फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है। कांकेर में आयोजित IBC24 के जिला चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने इस संबंध में जानकारी दी। दरअसल, IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने उनसे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के संबंध में सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सरकार के स्तर की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। दोनों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है। दोनों से संबंधित विभाग जल्द ही आरक्षण की सूची निर्वाचन आयोग को भेजेगी। इसके बाद आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा। मुझे उम्मीद है दोनों चुनाव फरवरी के महीने में ही संपन्न हो जाएंगे।
Chhattisgarh Panchayat Elections Date उन्होंने कहा कि हम दोनों चुनाव एक देश-एक चुनाव के तर्ज पर एक साथ कराएंगे। दोनों चुनाव एक साथ कराने से लगभग 80 दिन की आचार सहिता से बचत होगी। 80 दिन अधिक आचार संहिता लगने से प्रशासनिक काम प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव कराने से इसमें बचत होगी। मुझे लगता है कि महज 35 की आचार संहिता में दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त अजय सिंह ने कल ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आर ओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए आर ओ) की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाय। इसके साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने निर्देशित किया गया।

Facebook



