छत्तीसगढ़ PCC चीफ मोहन मरकाम ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, संगठनात्मक गतिविधि और राजनीतिक परिस्थितियों पर हुई चर्चा
Chhattisgarh PCC Chief Mohan Markam met Sonia Gandhi, discussed the organizational activity and political situation
नई दिल्लीः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इससे पहले कि मोहन मरकाम राहुल गांधी से भी मिले। दोनों के बीच 15 मिनट से ज्यादा देर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक गतिविधि और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
READ MORE : धौंस की सियासत! Mahasamund जिले में आबकारी कर्मी से मारपीट। ऐसे करेंगे जनता की सेवा…
मोहन मरकाम ने राहुल गांधी को बताया कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। बूथ को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ में 23 हजार से ज्यादा बूथ कमेटियों का गठन कर रहे हैं। मरकाम में यह भी बताया कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर रही है।
READ MORE : थम गया चुनाव-प्रचार.. अब वोटिंग का इंतजार। उपचुनाव की जंग..पलड़ा किसका भारी?
मरकाम ने आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष पवन बंसल और मुकुल वासनिक से भी मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और यूपी समेत दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर बात हुई।

Facebook



