Chhattisgarh Rain Alert : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, झमाझम बरसेंगे बदरा, इन जगहों पर होगी मूसलाधार बारिश

Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 03:44 PM IST

Chhattisgarh Rain Alert

Chhattisgarh Rain Alert : रायुपर। इस समय देश के कई राज्यों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में यमुना ने अपना रौद्र रूप दिखाया है तो वहीं हिप्र, उत्तराखंड में हालात गंभीर हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा के कई जिले बारिश से प्रभावित है तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

read more : ‘यहीं ठोक दूंगा, एक मिनट नहीं लगेगा..’ दरोगा ने खुलेआम दी नाबालिग को धमकी, वीडियो वायरल 

Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने अनुसार राज्य के कई जिलों मंे भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर में रेड अलर्ट जारी हुआ है तो सुकमा में ऑरेंज अलर्ट, राजनांदगांव, बस्तर और कांकेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें