नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आरजी ग्रुप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी अटकी पड़ी आवासीय परियोजना ‘आरजी लक्जरी होम्स’ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
कंपनी के बयान के अनुसार, इस परियोजना के दो आखिरी टावरों के लिए भी ‘रिहायशी पात्रता प्रमाणपत्र’ (ओसी) मिल गया है। इन टावरों में कुल 464 फ्लैट हैं और इन्हें जल्द ही खरीदारों को सौंप दिया जाएगा।
आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘परियोजना के फेज-1 के कुल 1918 फ्लैट्स में से सात टावरों में स्थित 1,454 फ्लैट को रहने के लिए उपयुक्त होने का प्रमाणपत्र पहले ही मिल गया था।’
आरजी लक्जरी होम्स परियोजना वर्ष 2010 में शुरू हुई थी और इसे 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 2016 में वित्तीय संकट के कारण इसका निर्माण कार्य रुक जाने से घर खरीदारों को काफी परेशानी हुई।
सितंबर, 2019 में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला प्रक्रिया शुरू हुई और फरवरी 2020 में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने ‘रिवर्स’ ऋणशोधन का आदेश दिया। इसके तहत आरजी ग्रुप को अंतरिम समाधान पेशेवर की निगरानी में परियोजना पूरी करने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद परियोजना का निर्माण पूरा करने पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी दौरान फ्लैट बुक करा चुके लोगों को लगभग 95 करोड़ रुपये वापस भी किए गए।
अधूरी परियोजना को पूरा करने के लिए प्रवर्तकों ने 43 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि बैंकों ने 27 करोड़ रुपये की मदद दी।
गर्ग ने कहा, “समूचे फेज-1 के लिए ओसी मिलना और सभी 1918 फ्लैट के खरीदारों को राहत देना, ऋणशोधन प्रक्रिया में जाने के समय असंभव लग रहा था। लेकिन घर खरीदारों, वित्तीय संस्थानों और सभी हितधारकों के समर्थन और धैर्य ने हमें हमारी प्रतिबद्धता पूरी करने की ताकत दी।’’
आरजी लक्जरी होम्स परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी में स्थित है और यह 18.5 एकड़ में फैली 13 आवासीय टावरों वाली परियोजना है। इसके चार टावर अभी निर्माण के चरण में हैं।
समूह ने दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर 14 वाणिज्यिक और खुदरा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। नोएडा के सेक्टर 120 में भी इसकी ‘आरजी रेजिडेंसी’ आवासीय परियोजना कुशलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।
भाषा
योगेश रमण प्रेम
प्रेम