chhattisgarh train cancel 18 trains canceled in Chhattisgarh see list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 4 मेमू और 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

chhattisgarh train cancel : अग्निपथ योजना के विरोध का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है। हो रहे नुकसान को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 18, 2022/1:32 pm IST

रायपुर।  chhattisgarh train cancel : बीते दिनों से अग्निपथ योजना के विरोध का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है। हो रहे नुकसान को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही रद्द कर दिया है। इसी क्रम में बिलासपुर जोन की 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के विस्तार की वजह से 4 मेमू लोकल और 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 20 से 22 जून तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा कुछ गाड़ियों को बीच रास्ते में खत्म कर दी गई हैं। बता दें कि सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान में ज्यादा प्रदर्शन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ से कई गाड़ियों इन राज्यों तक जाती है। हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे स्टूडेंट आंदोलन के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 3 ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: अग्निपथ की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत, बिहार बंद का ऐलान

रेलवे यात्री हो रहे परेशान

17 जून बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस और गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। इसी तरह 18 जून दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन के काम के चलते कई गाड़ियों को 20 से 22 जून तक कैंसिल कर दिया है। ट्रेनें के रद्द व प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, भगवान शंकर की ​मूर्ति और नदी की प्रतिमा को किया खंडित

छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली ये ट्रेनें रद्द 

● 20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल  रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून  को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द

● 20  जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21  जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

● 19  जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21  जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द

● 20  जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द

● 23  जून को अजमेर  से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द

● 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

 

chhattisgarh train news यह ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी खत्म

● 20 एवं 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।

● 20 एवं 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 21 एवं 22 जून को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।