ASP trasfer order
ASP trasfer order
रायपुर। प्रदेश में पुलिस विभाग में 8 ASP स्तर के अधिकारियों के ताबदला आदेश जारी किए गए हैं, गृह विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं।
read more: सेलर गणपति और ठक्कर ने तमिलनाडु में प्रधानमंत्री का ‘मीट द चैम्पियंस’ अभियान शुरू किया
जारी आदेश के अनुसार जारी आदेश के अनुसार श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोेद की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं जय प्रकाश बढ़ाई को एसीबी और ईओडब्ल्यू रायपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।