छत्तीसगढ़: दो छात्र पाए गए संक्रमित, बंद कराया गया ये स्कूल, नए वेरिएंट को लेकर विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश

इस बीच छत्तीसगढ़ से दो स्कूली छात्रों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। खासकर स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बीच छत्तीसगढ़ से दो स्कूली छात्रों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : भिलाई के बचे हुए तीन वार्डों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देर रात चली बैठक में नामों पर लगी अंतिम मुहर

रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद तुरंत स्कूल को बंद कराया गया है। बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में दो छात्र के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों छात्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में मिला डॉक्टर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट

प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट के मद्देनजर स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल आने वाले बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग करानी होगी। सभी बच्चों को मास्क, सेनेटाइज अनिवार्य किया गया है। वहीं सभी बच्चों की थर्मलस्क्रीनिंग करनी होगी। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण पर स्कूल आने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें : सुसाइड पॉइंट बना राज्य का ये मशहूर किला! एक साल में 24 से ज्यादा युवाओं ने की खुदकुशी

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !