LIVE NOW
Chhattisgarh Municipal election 2021 Result LIVE : निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, IBC24 पर देखिए काउंटिंग की पलपल का अपडेट

Chhattisgarh Urban Body Election Result 2021 LIVE: Congress dominates civic body elections

  •  
  • Publish Date - December 23, 2021 / 07:46 AM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 07:34 PM IST
The liveblog has ended.

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में हुई मतगणना में आज कांग्रेस को नगर पंचायतों में बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रदेश के 15 नगरीय निकाय के चुनावों में 6 नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें से सभी नगर पंचायतों में कांग्रेस से बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

भोपालपट्टनम नगर पंचायत में कांग्रेस ने 15 की 15 सीटों पर कब्जा जमाया है, भाजपा और निर्दलीय का खाता भी नहीं खुल सका है। वहीं कोंटा नगर पंचायत में भी 15 में से 14 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। 6 नगर पंचायतों के 90 वार्डों में से 72 में कांग्रेस जीती है, वहीं 15 में भाजपा और 3 में निर्दलीयों ने फतह की है।

पूरा विवरण इस प्रकार है—

भैरमगढ़ नगर पंचायत — कांग्रेस 12, भाजपा 3 , निर्दलीय 0
कोंटा नगर पंचायत— कांग्रेस 14, भाजपा 1, निर्दलीय 0
भोपालपट्टनम नगर पंचायत— कांग्रेस 15, भाजपा 0, निर्दलीय 0
प्रेम नगर पंचायत— कांग्रेस 11, भाजपा 2, निर्दलीय 2
मारो नगर पंचायत— कांग्रेस 9, भाजपा 5, निर्दलीय 1
नरहरपुर नगर पंचायत— कांग्रेस 11, भाजपा 4, निर्दलीय 0

The liveblog has ended.