Home » Chhattisgarh » Chhattisgrah DA Hike Increase in DA of Chhattisgarh employees.. Election Commission gave permission
Chhattisgarh DA Hike: छग में कर्मचारियों के DA में इजाफ़ा.. आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने दी इजाजत..
दरअसल आयोग ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस तरह कर्मियों के डीए 4 प्रतिशत वृद्धि का रास्ता भी साफ हो गया है।
Publish Date - November 22, 2023 / 02:00 PM IST,
Updated On - November 22, 2023 / 02:49 PM IST
Chhattisgrah DA Hike
रायपुर: एक तरफ जहां प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी चुनावी कार्य में व्यस्त है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने प्रदेश में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के बीच खुश होने का बड़ा मौक़ा दिया है।
दरअसल आयोग ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस तरह कर्मियों के डीए 4 प्रतिशत वृद्धि का रास्ता भी साफ हो गया है। आयोग की इजाजत एक बाद अब राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा।
PM Modi ने की Pat Cummins की बेज्जती? ये है पूरा सच, PM Modi ने Australia से लिया Sharad Pawar का बदला?