CM Bhupesh Baghel released an amount of 2 crore 46 lakh to chit fund investors

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी की चिटफंड निवेशकों को 2 करोड़ 46 लाख की राशि

सीएम निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निवेशकों को यह राशि जारी की।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : November 23, 2021/12:21 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को राशि जारी की। सीएम बघेल ने 2 करोड़ 46 लाख की राशि वापस की है। सीएम निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निवेशकों को यह राशि जारी की।

यह भी पढ़ें :  कृषि कानूनों की वापसी पर पूर्व सीएम उमा भारती की प्रतिक्रिया, की पीएम मोदी की तारीफ, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उठाए सवाल

बता दें कि यह राशि चिटफंड कंपनियों के कुर्क की गई संपत्ति को नीलाम कर वसूल की गई है। इससे पहले राजनांदगांव में 16796 निवेशकों को 7 करोड़ 32 लाख रूपये वापस किये गए थे। वहीं आज वापस की गई 2 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि को मिलाकर राजनांदगांव जिले में अब तक 9 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि निवेशकों को वापस लौटाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :  50 हजार रुपए लेकर भी मृतक के परिजनों को पैसे के लिए दिखा रहे थे खाकी का रौब, थाना प्रभारी निलंबित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  लगातार 4 साल से स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर रहने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा अंबिकापुर, जानिए वजह

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

 
Flowers