Raipur News: मुख्यमंत्री साय ने सचिव और कलेक्टरों को दी सख्त हिदायत! गंभीरता से दें जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

CM Sai instructed secretaries and collectors : आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिव और कलेक्टरों को दो टूक कहा कि सांसद और विधायकों के पत्रों का जवाब दें। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्र पर गंभीरता से काम करें। आमजन के आवेदन जनप्रतिनिधियों को प्राप्त होते हैं।

Raipur News: मुख्यमंत्री साय ने सचिव और कलेक्टरों को दी सख्त हिदायत! गंभीरता से दें जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात
Modified Date: January 10, 2026 / 07:50 pm IST
Published Date: January 10, 2026 7:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सांसद और विधायकों के पत्रों का जवाब दें अधिकारी : सीएम साय
  • 10 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को वर्ष 2025–26 के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
  • 5 जिलों और 5 विभागों को उनके नवाचारी प्रयासों के लिए किया सम्मानित

Raipur News: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड कार्यक्रम में (Chief Minister’s Excellence Award) आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिव और कलेक्टरों को दो टूक कहा कि सांसद और विधायकों के पत्रों का जवाब दें। (CM Sai instructed secretaries and collectors) सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्र पर गंभीरता से काम करें। आमजन के आवेदन जनप्रतिनिधियों को प्राप्त होते हैं। CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को कहा जल्द ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शुरू किया जाएगा। ई-ऑफिस से भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम है। सुशासन तभी जब नीति और नियत अच्छी हो।

सीएम ने आगे कहा कि हम सरकारी योजनाओं की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने नहीं देंगे। (CM Sai instructed secretaries and collectors) जैम पोर्टल से खरीदी सुनिश्चित की गई है। अभी भी एक-दो शिकायतें वहां से आई है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CM ने कहा अधिकारी फील्ड में जाकर समस्या समझ कर निराकरण करें।

10 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को वर्ष 2025–26 के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के 10 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को वर्ष 2025–26 के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (Chief Minister’s Excellence Award) से सम्मानित किया गया है।( CM Sai instructed secretaries and collectors )यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस की दिशा में उन प्रयासों की सराहना है, जिन्होंने प्रशासन को तेज़, पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और नागरिक-केंद्रित बनाया है।

 ⁠

5 जिलों और 5 विभागों को उनके नवाचारी प्रयासों के लिए किया सम्मानित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (Chief Minister’s Excellence Award) कार्यक्रम में प्रदेश के 5 जिलों और 5 विभागों को उनके नवाचारी प्रयासों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने ई-प्रगति पोर्टल का भी शुभारंभ किया जिसके माध्यम से अब छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के 25 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की निगरानी की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला प्रदेश है, जहां सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है। इसके माध्यम से 400 से अधिक नीतिगत सुधार किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिला है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com