Sai Congratulated Fadnavis: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, एक्स पर कही ये बात

तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai congratulated Devendra Fadnavis

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 10:01 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और श्री अजीत पवार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री द्वय एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के दूरदर्शी नेतृत्व में महाराष्ट्र की विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। डबल इंजन की सरकार दोगुनी ऊर्जा से महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले कर जाएगी।

Read More : Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा के तूफान के आगे सहम गए गेंदबाज, जड़ दिया T20 का सबसे तेज शतक

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने आज सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे तीसरी बार सूबे की सत्ता की कमान संभालेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी के साथ अब मंत्री पद की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

Read More : Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला तय! इस पार्टी से बनेंगे सबसे ज्यादा मिनिस्टर, शपथ ग्रहण पर भी आया ये अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp