Breakfast In Government School : सरकारी स्कूल में अब बच्चों को मिलेगा नाश्ता, उद्योग मंत्री की पहल पर शुरू हुई व्यवस्था

Breakfast In Government School : कोरबा में सोमवार से शासकीय स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता भी मिलने जा रहा है।

Breakfast In Government School : सरकारी स्कूल में अब बच्चों को मिलेगा नाश्ता, उद्योग मंत्री की पहल पर शुरू हुई व्यवस्था

Breakfast In Government School


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: August 11, 2024 / 05:37 pm IST
Published Date: August 11, 2024 5:37 pm IST

कोरबा : Breakfast In Government School : कोरबा के स्कूली छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सोमवार से शासकीय स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता भी मिलने जा रहा है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयास से यह व्यवस्था शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : UP By-elections Latest Update : उपचुनाव में बसपा ने ठोकी ताल..! सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी BSP, मायावती ने बैठक में कर दिया ऐलान 

शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन

Breakfast In Government School :  एनटीपीसी जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में आयोजित पोषण आहार नाश्ता के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे। पहले चरण में इस योजना का लाभ कोरबा विधानसभा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में योजना की शुरुआत की जा रही है।

 ⁠

गौरतलब है की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मिड डे मील के साथ सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को नाश्ता मुफ्त मुहैया कराने का प्रावधान रखने का भी प्रस्ताव है। इसके तहत स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचते ही पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता दिया जाना है। इसकी शुरूवात प्रदेश में कोरबा जिले से होने जा रही है।

यह भी पढ़ें : MP CM Transfer Money for Sanitary Pads : सैनेटरी पैड के लिए छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए 57 करोड़ रुपए, सीएम ने बताया हर खाते में आएगी इतनी राशि

मंत्री देवांगन ने जिला प्रशासन को लिखा था पत्र

Breakfast In Government School :  पिछले महीने मंत्री देवांगन ने इस विषय में जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था। अब 40 हजार से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है।। इस योजना की शुरूवात होने से स्कूल के बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास और भी तेजी से हो सकेगा। पहले चरण में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के 409 प्राथमिक और 141 पूर्व माध्यमिक, कोरबा विधानसभा के अंतर्गत कोरबा विकासखंड के 71 प्राथमिक, 38 पूर्व माध्यमिक, कटघोरा विकासखंड के 45 प्राथमिक और 16 पूर्व माध्यमिक शाला में योजना की शुरूवात हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.