फिर शुरू होगी सिटी बस सेवा, नए सिरे से होगा बसों के संचालन का टेंडर
फिर शुरू होगी सिटी बस सेवा, नए सिरे से होगा बसों के संचालन का टेंडर! City Bus Services will Resume in Chhattisgarh
City buses start in raipur
कोरबा: City Bus Services will Resume कोरोना काल में बंद पड़ी सिटी बस सेवा का कोरबा में फिर से परिचालन शुरू किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कोरबा समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के निकाय के पुराने टेंडर को रद्द कर नए सिरे से टेंडर के निर्देश दिए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
City Bus Services will Resume कोरबा नगर पालिक निगम ने इच्छुक सर्विस प्रोवाइडरों से टेंडर भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की है। वहीं सिटी बसों के संचालन से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सरकार से इस फैसले से छात्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Facebook



