CM Baghel said - no need to be afraid of third wave, need to be alert

CM बघेल बोले- तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत, आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं..

CM भूपेश बघेल ने कहा कि तीसरी लहर से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : January 5, 2022/1:42 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगेगी। कोरोना से बचाव के लिए जो नियम लागू किए गए हैं लोग उनका पालन करें। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जिलों कलेक्टरों को आवश्यक कदम उठाने को कहा जिसके बाद कई जिलों में धारा 144 लागू किया गया।

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देखें आंकड़ें
मंगलवार को प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में पुलिसकर्मियों का डांस, बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर थिरके वर्दीधारी, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

 
Flowers