तमिलनाडु के लिए रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी को सौंपेंगे राष्ट्रीय ध्वज

CM Bhupesh Baghel leaves for Tamil Nadu : आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरूआत होने वाली है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel leaves for Tamil Nadu : आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरूआत होने वाली है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु से इस यात्रा का आगाज करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए गांधी मंडपम में तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश आज तमिलनाडु के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़े : छात्रों की मांगे हुई पूरी, कॉलेजों में प्रवेश के लिए मिला एक और मौका, इतने दिनों तक कर सकते हैं आवेदन 

CM Bhupesh Baghel leaves for Tamil Nadu : अपने इस दौरे को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि इस यात्रा के जरिए देशभर के अनेकों राज्य से आमजनता जुड़ेगी। करीब साढ़े 3 हजार किलोमीटर की यात्रा होगी। जिसके माध्यम से नफरत फैलाने की कोशिश को दूर करने का प्रयास होगा। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा होगी, जनता से जुड़े मुद्दों पर बात होगी।

यह भी पढ़े : शादी के बंधन में बंधेंगे ये युवा बल्लेबाज, होने वाली पत्नी है बॉलीवुड की राइजिंग स्टार 

CM Bhupesh Baghel leaves for Tamil Nadu : केंद्र की नाकामियों से आमजनता की परेशानी बढ़ी है। इन्ही मुद्दो को लेकर पदयात्रा की जा रही हैं। बहुत दिनों बाद किसी राजनेता द्वारा पद यात्रा की जा रही है। समाज पर इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। आईटी की रेड को लेकर सीएम ने कहा मैंने पहले ही कहा था आईटी आई है पीछे ईडी भी आएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें