रायपुर : CM Bhupesh Baghel tribute to KK : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का देर रात निधन हो गया। उनका नाम इंडियन सिनेमा के बेस्ट सिंगर में शुमार किया जाता था। केके को मेलाडी किंग के नाम से जाना जाता था। उनके निधन पर कई नेताओं और अभिनरायण ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सिंगर केके को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े : केदारनाथ धाम में आसानी से होंगे बाबा के दर्शन, श्रद्धालुओं को बस करना होगा ये काम
CM Bhupesh Baghel tribute to KK : सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध गायक केके का यूं अचानक चले जाना बहुत स्तब्ध कर देने वाली दुखद सूचना है। ईश्वर उनके चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति: गीत जीवित रहेंगे, शब्द गूंजते रहेंगे… #RIPKK
“हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल…”सुप्रसिद्ध गायक केके का यूं अचानक चले जाना बहुत स्तब्ध कर देने वाली दुखद सूचना है।
ईश्वर उनके चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति:
गीत जीवित रहेंगे, शब्द गूंजते रहेंगे… #RIPKK pic.twitter.com/bisj5ySILY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 31, 2022