सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर की अहम बैठक, इन नेताओं को दी अलग-अलग जिम्मेदारी

इन नेताओं को दी अलग-अलग जिम्मेदारी! CM bhupesh Baghel Take important meeting on Rahul gandhi Chhattisgarh tour

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 11:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर: Rahul gandhi Chhattisgarh tour CM भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर अहम बैठक की, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला और शहर अध्यक्ष, मोर्चा और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम, सचिव चंदन यादव, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में बिना पार्किंग मकान बनाना पड़ेगा महंगा, देनी होगी मोटी रकम, भूपेश कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

Rahul gandhi Chhattisgarh tour बैठक के बाद सीएम ने कहा कि 3 तारीख को राहुल गांधी दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे में राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वो नया रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम और अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करेंगे।

Read More: Budget 2022-23…फ्लावर या फायर! कोरोना काल में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के लिए साबित होगा बूस्टर डोज?

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी युवा मितान क्लब के लोगों, भूमि श्रमिक किसान, तेंदूपत्ता संग्राहको और गांधीवादी विचारकों के साथ लंच करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी दोपहर 12:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक शामिल होंगे।

Read More: भाजपा ने काटा स्वाति सिंह का टिकट, सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को बनाया उम्मीदवार, भाजपा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी