CM Baghel Visit Bastar: सीएम बघेल का आज बस्तर दौरा, जनता को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात…
CM Baghel Visit sukma छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष रह गए हैं।छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh
CM Baghel Visit sukma : सुकमा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल छिंदगढ़ में जनसभा करेंगे। वहीं सुकमा जिले के दौरे पर जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
सीएम बघेल सुकमा जिले के दौरे के दौरान छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273.28 करोड़ रुपए की लागत के 137 विकास कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें 254.10 करोड़ रुपए की लागत के 118 कार्यो का लोकार्पण और 19.18 करोड़ रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 257 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, नियुक्ति पत्र, आर्थिक सहायता राशि का चेक और सामाग्री का वितरण किया जाएगा।
छिंदगढ़ को मिलेगी करोड़ों की सौगात
CM Baghel Visit sukma : भूमिपूजन वाले कार्याें में राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के तहत 81.08 करोड़ रुपए लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में 12 उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण एवं चौड़ीकरण-मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड सुकमा, कोण्टा, छिंदगढ़ के 47 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 53.38 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली एकल ग्राम जल प्रदाय योजना के कार्य एवं छिंदगढ़ में 3 करोड़ की लागत से आवर्धन जल प्रदाय योजना का कार्य, शिक्षा विभाग के हास्टल, लाईब्रेरी, स्कूल भवन, अतिरिक्त भवन, पोटा केबिन, लोक निर्माण विभाग के संड़क, पुल-पुलिया, सीसी रोड, जल प्रदाय योजना, माईनर ब्रिज निर्माण, आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास के 3 आश्रम भवन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, 23 प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य जिसकी कुल लागत 50.77 करोड़ रुपए से अधिक है, आदि कार्य।

Facebook



