Cm Bhupesh
जांजगीर-चांपा : CM Bhupesh Baghel grand roadshow is tomorrow: कल 9 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ती जिले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान विस अध्यक्ष व सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहेंगे। सक्ती को जिले की सौगात मिलने से क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर, सीएम के आगमन को पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट बनाया है, जिसके तहत सीएम के रोड शो वाले मार्ग को सुबह से बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : मीरा राजपूत को पति शाहिद ने रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, कैप्शन में लिखी ये बातें
CM Bhupesh Baghel grand roadshow is tomorrow: 9 सितंबर को मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। सक्ती के बुधवारी बाजार से रोड शो शुरू होगा, यहां मुख्य मार्ग से होते हुए करीब 7 किमी की दूरी तय कर सभा स्थल तक रोड शो होगा। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है और सीएम का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। सीएम की सभा के लिए बड़ा डोम बनाया जा रहा है। आपको बता दें, सक्ती जिले में 4 ब्लॉक, 5 तहसील और 465 गांव है. लंबे अरसे से सक्ती को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। यही वजह है लोगों में व्यापक उत्साह है।
यह भी पढ़े : अगर पाना चाहते है जिंदगी में कामयाबी तो अपनाएं श्रीगणेश की ये 7 टिप्स