कर्नाटक दौरे से लौटे सीएम भूपेश, BJP के राजभवन मार्च को लेकर कही ये बात
कर्नाटक दौरे से लौटे सीएम भूपेश : CM Bhupesh returned from Karnataka tour, said this about BJP's Raj Bhavan march
Chhattisgarh me sharabbandi
रायपुरः CM Bhupesh returned from Karnataka सीएम भूपेश बघेल कर्नाटक दौरे से वापस रायपुर लौट गए हैं। सीएम भूपेश बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल थे। वापसी के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल चुनाव को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा रहेगा। हिमाचल में अग्निवीर भर्ती को लेकर नाराजगी है। वहां के लोगों में BJP सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
Read More : EPFO Update: दिवाली में सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, खाते में डालेगी 81000 रुपए!
CM Bhupesh returned from Karnataka वहीं आरक्षण मुद्दे पर BJP का राजभवन मार्च को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार जनसंख्या अनुरूप आरक्षण नहीं दी। देश के ST-SC को आरक्षण नहीं दे रही है। क्या BJP सांसद इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे ?छत्तीसगढ़ में हम आदिवासियों को आरक्षण देंगे। BJP सरकार ने आदिवासियों को हक छीना है।

Facebook



