CM Bhupesh On PM Modi: सीएम भूपेश का बयान, एक-एक दाना धान खरीदने का पत्र जारी करें पीएम मोदी

CM Bhupesh's statement: मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं एक-एक दाना धान खरीदने का पत्र जारी करें। वहीं भारत सरकार ने बोनस देने से मना किया है, भारत सरकार बोनस से बैन हटा दे BJP नेता दो दो बात न करें।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 05:09 PM IST

kab ayegi congress ki list

CM Bhupesh statement: रायपुर। राजीव भवन में आज़ PC में CM भूपेश बघेल ने कहा बिलासपुर में PM झूठ बोलकर गए हैं, पिछली BJP सरकार 10 क्विंटल धान खरीदती थी। PM ने कहा एक-एक दाना धान खरीदेंगे। मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं एक-एक दाना धान खरीदने का पत्र जारी करें। वहीं भारत सरकार ने बोनस देने से मना किया है, भारत सरकार बोनस से बैन हटा दे BJP नेता दो दो बात न करें।

read more:  ‘वाघ नख’ पर आदित्य ठाकरे के सवाल बचकाने, प्रतिक्रिया देने लायक नहीं: फडणवीस

वहीं बिलासपुर सभा में PM ने सिंहदेव के बयान का जिक्र किया, इस मामले पर CM भूपेश बघेल ने कहा घर आए मेहमान का सिंहदेव ने स्वागत किया, मेहमान जो भी हो स्वागत ही होता है, सिंहदेव के बयान पर मोदी राजनीति कर रहे हैं। वहीं PSC में करप्शन के आरोपों पर CM भूपेश बघेल ने कहा PSC मामले में शिकायत नहीं आई है केवल BJP आरोप लगा रही है। केंद्र सरकार एक आदेश पत्र जारी करें कि नेता-अधिकारी के बच्चे PSC में शामिल न हों।

read more: Bilaspur News: 50 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, कुल इतने लाख के गांजे की हो रही थी तस्करी