CM Sai On Caste Census | Image Credit: IBC24 File
रायपुर: CM Sai On Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सारागांव के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। विधानसभा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा घायल हो गए जिनका इलाज मेकाहारा में जारी है। यह हादसा सारागांव के बंगोली नाले के पास माजदा वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत के चलते हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं।
CM Sai On Raipur Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग मजदा वाहन में सवार होकर बाना गांव में छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से अपने गांव चटौद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के दौरान माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे। जब वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रेल्स से टक्कर हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थी। हादसे की जानकरी मिलते ही रायपुर कलेक्टर, एसपी समेत जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा भेजा। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा मर्चुरी ले जाया गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
CM Sai On Raipur Road Accident: वहीं अब इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सीएम साय ने आगे लिखा कि, संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025