CM Vishnudeo Sai News: सीएम विष्णुदेव साय पत्नी के साथ पहुंचेग्राम दोकड़ा, भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए

CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी दोकड़ा के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 11:00 AM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 11:02 AM IST

CM Vishnudeo Sai News/ Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी दोकड़ा के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
  • मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया।

जशपुरनगर: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने दोकड़ा के जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की ग्रामवासी धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. 5 नक्सली हुए ढेर, दो जवान भी शहीद 

1942 से निकाली जा रही रथ यात्रा

CM Vishnudeo Sai News:  उल्लेखनीय है कि, दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निकाली जा रही है। रथ यात्रा की शुरुआत दोकड़ा गांव के पंडित स्व सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी के द्वारा शुरू किया गया था। मंदिर का निर्माण 1968 में किया गया था। मंदिर के जर्जर होने के कारण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने विगत वर्ष में संकल्प लिया गया था कि मंदिर का जिर्णोद्धार करने भगवान जगन्नाथ मंदिर को नव निर्मित भवन बनाएंगे और मुख्यमंत्री का संकल्प पूरा हुआ उन्होंने ग्रामवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है। इस दौरान 21 से 27 मई तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Image Credit: CG DPR

यह भी पढ़ें: Suzlon Share Price: शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले, सुजलॉन स्टॉक में दिख रही रिकवरी की उम्मीद – NSE:SUZLON, BSE:532667 

ओडिशा की कीर्तन मंडली देगी प्रस्तुति

CM Vishnudeo Sai News:  आयोजित धार्मिक कार्यक्रम अनुसार 21 मई को मैनी नदी बगिया से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली गई। 22 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह, नेत्र उनिजन, 23 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश, एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान, 24 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, यज्ञ हवन, 25 मई को श्री जगन्नाथ स्वामी जी, बलभ्रद्र जी, सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या भव्य कलश यात्रा अधिवास तथा 27 मई को प्रातः 8 बजे पूर्णाहूति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण जिसमें ओडिशा के कीर्तन मंडली द्वारा ओड़िसा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् महाप्रसाद वितरण एवं समापन होगा।

ताजा खबर