MP News: इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी नई उड़ान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम मोहन कल करेंगे भूमिपूजन

MP News: इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी नई उड़ान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम मोहन कल करेंगे भूमिपूजन

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 09:57 PM IST

MP News

HIGHLIGHTS
  • बैतूल और धार में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
  • मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2003-04 के 5 से बढ़कर 52 हो गई
  • 2028 तक एमबीबीएस सीटें 7450 और पीजी सीटें 2862 तक बढ़ेंगी

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सा शिक्षा के विस्तार में 23 दिसंबर का दिन अहम सिद्ध होने जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 दिसंबर को बैतूल और धार में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। बैतूल मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहेंगे। आदिवासी अंचल बैतूल और धार में मेडिकल कॉलेज बनने से जनता को बेहतर इलाज और मेडिकल शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इन कॉलेज में आधुनिक उपकरण और सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी, इससे मरीजों को इलाज के लिए भोपाल, नागपुर, इंदौर जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

MP News कॉलेज की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई

मोहन सरकार के प्रयासों से प्रदेश में लगातार मेडिकल की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में तेजी से नए मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास है। प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 से बढ़कर अब 19 हो गई है, तो निजी मेडिकल कॉलेज की संख्या 12 से बढ़कर अब 14 हो गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा इंदौर में ईएसआईसी (ESIC) चिकित्सा महाविद्यालय (50 सीटर) भी प्रारंभ किया गया है। 2028 तक राजगढ़, मंडला, छतरपुर, उज्जैन, दमोह , बुधनी में निर्माणाधीन गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज शुरू हो जायेंगे।

इसके अलावा पीपीपी मोड पर तैयार किए जाने वाले सभी मेडिकल कॉलेजेस का निर्माण कार्य भी इसी अवधि के दौरान पूरा करने का लक्ष्य है। निजी निवेशकों को अस्पताल के निर्माण के लिए एक रुपए में जमीन देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है,निजी निवेशकों के सहयोग से पीपीपी मोड पर कटनी, धार, पन्ना और बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है,इसके अलावा पीपीपी मोड पर ही 9 जिलों अशोक नगर, मुरैना, सीधी, गुना, बालाघाट, भिंड, टीकमगढ़, खरगौन, शाजापुर में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द होने के लिए प्रक्रिया जारी है।

  • बॉन्ड वाले डॉक्टर्स को शासकीय डॉक्टर्स के रूप में भर्ती करने के लिए,इनके भर्ती नियम संशोधित किए जा रहे हैं
  • पीपीपी मोड पर प्रदेश में 4 नए मेडिकल कालेज पन्ना, बैतूल, कटनी,धार के निर्माण के लिये भूमि-पूजन
  • 2003-04 में मध्यप्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे,2025-26 में प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है
  • मेडिकल कॉलेज सतना से संबंद्ध नवीन चिकित्सालय 383 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, इसका भूमिपूजन जल्द ही किया जाएगा
  • प्रदेश में 14 नये नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे
  • बॉन्ड वाले 2500 डाक्टर्स जल्द ही उपलब्ध होंगे
  • इन्हें प्रदेश में ही सेवाएं देने के लिए तैयार किया जाये
  • मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल खोलने के लिए निवेशकों को 1 रुपये में जमीन देने के मामले में मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है
  • मध्यप्रदेश में 2028 तक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 3450 हो जाएगी
  • मध्यप्रदेश में 2028 तक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 4000 हो जाएगी
  • मध्यप्रदेश में 2028 तक कुल एमबीबीएस की सीटों की संख्या 7450 हो जाएगी
  • मध्यप्रदेश में 2025 तक कुल पीजी की एमडी-एमएस की सीटों की संख्या 2862 हो जाएगी
  • मध्यप्रदेश में 2025 तक सुपर स्पेशलिटी की सीटों की संख्या 93 हो जाएगी

इन्हें भी पढ़े:-

बैतूल और धार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज किस मोड पर होंगे?

पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर।

मध्यप्रदेश में वर्तमान में कितने मेडिकल कॉलेज हैं?

कुल 52 मेडिकल कॉलेज (19 सरकारी और 14 निजी सहित)।

2028 तक एमबीबीएस की सीटें कितनी होंगी?

कुल 7450 सीटें (सरकारी 3450 और निजी 4000)।