MP News
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सा शिक्षा के विस्तार में 23 दिसंबर का दिन अहम सिद्ध होने जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 दिसंबर को बैतूल और धार में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। बैतूल मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहेंगे। आदिवासी अंचल बैतूल और धार में मेडिकल कॉलेज बनने से जनता को बेहतर इलाज और मेडिकल शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इन कॉलेज में आधुनिक उपकरण और सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी, इससे मरीजों को इलाज के लिए भोपाल, नागपुर, इंदौर जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मोहन सरकार के प्रयासों से प्रदेश में लगातार मेडिकल की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में तेजी से नए मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास है। प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 से बढ़कर अब 19 हो गई है, तो निजी मेडिकल कॉलेज की संख्या 12 से बढ़कर अब 14 हो गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा इंदौर में ईएसआईसी (ESIC) चिकित्सा महाविद्यालय (50 सीटर) भी प्रारंभ किया गया है। 2028 तक राजगढ़, मंडला, छतरपुर, उज्जैन, दमोह , बुधनी में निर्माणाधीन गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज शुरू हो जायेंगे।
इसके अलावा पीपीपी मोड पर तैयार किए जाने वाले सभी मेडिकल कॉलेजेस का निर्माण कार्य भी इसी अवधि के दौरान पूरा करने का लक्ष्य है। निजी निवेशकों को अस्पताल के निर्माण के लिए एक रुपए में जमीन देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है,निजी निवेशकों के सहयोग से पीपीपी मोड पर कटनी, धार, पन्ना और बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है,इसके अलावा पीपीपी मोड पर ही 9 जिलों अशोक नगर, मुरैना, सीधी, गुना, बालाघाट, भिंड, टीकमगढ़, खरगौन, शाजापुर में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द होने के लिए प्रक्रिया जारी है।