UP Road Accident: तीन लोगों को दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, सात लोग घायल, मची अफरातफरी

UP Road Accident: तीन लोगों को दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, सात लोग घायल, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 09:43 PM IST

UP Road Accident/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुलतानपुर जिले में कार-ट्रक भिड़ंत से तीन लोगों की मौत
  • सात लोग घायल, घायलों को अम्बेडकर नगर अस्पताल भेजा गया
  • ट्रक का एक्सल टूटने और घने कोहरे के कारण हादसा हुआ

सुलतानपुर: UP Road Accident सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही एक कार एक ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्‍य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

UP Road Accident जयसिंहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पशु आहार से लदा ट्रक बिहार जा रहा था और तभी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी अंतर्गत दरपीपुर के निकट उसका एक्सल टूट गया, जिससे वह एक्सप्रेस-वे पर खड़ा हो गया।

सीओ ने बताया कि इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही एक कार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घने कोहरे के कारण ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर (27), शम्भूनाथ (55) और सुरेंद्र (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में सात अन्‍य लोग घायल हो गए जिन्हें अम्बेडकर नगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चतुर्वेदी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

हादसा कहां हुआ?

सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के दरपीपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर

हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कितने लोग घायल हुए?

सात लोग घायल हुए हैं।