do not eat onion due to inflation

‘महंगा लग रहा तो ना खाएं….’, जानिए पूर्व कृषि मंत्री ने क्यों कही ये बात…

do not eat onion due to inflation आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत...

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2023 / 06:33 AM IST, Published Date : August 22, 2023/1:05 am IST

do not eat onion due to inflation: मुंबई| केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के खिलाफ किसानों एवं व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच महाराष्ट्र के मंत्री दादा भूसे ने सोमवार को दावा किया कि यदि लोग दो-चार महीने प्याज ना खायें तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।

Read more: पति ने पुलिस अधिकारी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप 

केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत के बीच आगामी सीजन के मद्देनजर उसकी घरेलू उपलब्धता बढ़ाने की खातिर उसके निर्यात पर 19 अगस्त को 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया।

Read more: Mangalwar ke Upay: मंगलवार को करे ये तीन उपाय, जीवन भर नहीं होगी शोहरत और धन की कमी, बरसेगी बजरंग बली की कृपा 

do not eat onion due to inflation: महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री भूसे ने कहा, ‘‘जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें