राजनांदगांव विधानसभा में आज सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, आम जनता से करेंगे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात…

राजनांदगांव विधानसभा में आज सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : CM's meet-meet program in Rajnandgaon assembly today, will talk to general public on important issues...

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

राजनांदगांव विधानसभा में आज सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, आम जनता से करेंगे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात...

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 22 नवम्बर को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है।

यह भी पढ़े :  राजनांदगांव विधानसभा में आज सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, आम जनता से करेंगे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात… 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 नवम्बर को सुबह 11.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आरला भाठा खेल मैदान पहुंचेंगे और ग्राम सुरगी में दोपहर 12.05 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे ग्राम आरला से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे ग्राम सुकुल दैहान पहुंचेंगे और दोपहर 3.00 बजे से उनका वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़े :  इन तीन राशि वालों पर आज बरसेगी बजरंगबली की कृपा, मिलेगा रुका हुआ धन, मिलेगा बिछड़ा हुआ प्यार

वे शाम 4.35 बजे ग्राम सुकुल दैहान से प्रस्थान कर शाम 5.00 बजे राजनांदगांव आएंगे और शाम 5.40 बजे राजनांदगांव साहू सदन में जिला साहू संघ राजनांदगांव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजनांदगांव में शाम 7.15 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री राजनांदगांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे।