Balodabazar Violence : बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कलेक्टर और एसपी सस्पेंड, आदेश जारी
बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कलेक्टर और एसपी सस्पेंड, Collector and SP suspended in Balodabazar violence case
Jammu Kashmir Encounter
रायपुरः Balodabazar Violence छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले में तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान व एसपी सदानंद कुमार पर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Balodabazar Violence सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तत्कालीन बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान के खिलाफ अभी अनुशासनात्मक कार्रवाई विचाराधीन है। उन्हें अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम-3 के तहत निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में रहेगी। इसी तरह गृह विभाग ने अपने आदेश में इसी नियम का जिक्र किया है। निलंबन अवधि में उनकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में रहेगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले बलौदाबाजार में एक बड़ी हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को हटा दिया था।



Facebook



