सूरजपुर। CG School Recognition Cancelled: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। ये सभी स्कूल शैक्षणिक सत्र 2025-26 में संचालनरत नहीं पाए गए, जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया।
CG School Recognition Cancelled: जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम ने कई निजी स्कूलों की संचालित व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये 32 स्कूल निर्धारित सत्र में संचालित ही नहीं थे और कई मामलों में निर्धारित मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा था। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपे जाने के बाद सभी स्कूलों की मान्यता को रद्द करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए सभी 32 स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने औपचारिक आदेश जारी कर इन संस्थाओं को नोटिस भेजते हुए स्कूल संचालित नहीं करने के निर्देश दिए। जाँच टीम ने पूरे मामले को गंभीर शैक्षणिक धोखाधड़ी की श्रेणी में रखते हुए सख़्त कार्रवाई की सिफ़ारिश की है।
प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी जिले के अन्य निजी स्कूलों पर निगरानी और सख़्त होगी, ताकि किसी भी बच्चे की शिक्षा के साथ खिलवाड़ न हो सके। अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ेगा। ज़िला प्रशासन की चेतावनी मानक के बिना स्कूल नहीं चलेंगे, नियमों का उल्लंघन करने पर आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी।