CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें नया समय सारणी

CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें नया समय सारणी

CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें नया समय सारणी

CG School Timing Change

Modified Date: December 12, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: December 12, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला गया
  • दो पाली वाले स्कूलों में सुबह और दोपहर की अलग-अलग शिफ्ट
  • आदेश 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा

दुर्ग: CG School Timing Change दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड ने करवट ले ली है। हाड़ कपाने वाली इस ठिठुरन ने लोगों को खूब परेशान कर दिया है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। रात तो रात दिन में भी अब लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि दुर्ग में भी स्कूलों के समय में बड़ा बलादव (CG School Timing Change) किया गया है।

CG School Timing Change अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

बढ़ते ठंड को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव (CG School Timing Change) किया है। इस संबंध में कलेक्टर ने एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, अब स्कूल दो पाली में लगेगी। प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 8:00 से 11:45 तक एवं शनिवार को 12:15 बजे से 4:15 तक बदलाव (CG School New time)किया गया है। द्वितीय पाली अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक 12:00 बजे से 4:45 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक।

वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों के समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक जबकि शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक परिवर्तित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी 2026 तक लागू किया गया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।