CG News: दोकड़ा में खुलेगा कॉलेज, मिनी स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, समाधान शिविर में सीएम साय ने लगाई सौगातों की झड़ी

दोकड़ा में खुलेगा कॉलेज, मिनी स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, College will open in Jashpur Dokra, mini stadium will be renovated

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 09:10 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 5:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोकड़ा में कॉलेज और मिनी स्टेडियम की घोषणा
  • 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू
  • पीएम आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, राशन कार्ड जैसी योजनाओं के लाभ वितरित

रायपुर: CG News:  प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर आज जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा में अचानक उतरा और वे वहां आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर दोकडा में कालेज और मिनी स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने वहां के प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र, वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन, के साथ ही डोरियामुडा जलाशय का सौन्दर्यकरण कराए जााने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंगल भवन के जिर्णाेद्धार के लिए 20 लाख और शिव मंदिर परिसर का जीर्णाेद्धार कराए जाने की भी मंजूरी दी।

Read More : Indore Viral Video: नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवॉलटेज ड्रामा, एएसआई संग की बदतमीजी, घटना का वीडियो आया सामने 

CG News:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में जितने भी हितग्राहियों का नाम है सभी को पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा। पिछले डेढ़ वर्षों में मोदी जी की अधिकांश गारंटी को हमारी सरकार ने पूरा किया है। सुशासन तिहार के दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को नए आवास स्वीकृति के साथ ही पूर्ण हो चुके गए पीएम आवासों की चाँबी सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया जा रहा है।

Read More : Nambala Keshava Rao Killed in Encounter: “जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद”.. कुख्यात नक्सली केशव राव के मारे जाने पर CM विष्णुदेव साय का ट्वीट, आप भी पढ़ें

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सशासन तिहार के अंतर्गत शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं और मांगों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को ऑनलाईन तथा बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केन्द्र खोला गया है इन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के दस्तावेज प्राप्त करने और राशि के लेन-देन की सुविधा ग्रामीणों को मिलने लगी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी पत्नी मती कौशल्या साय, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक मती गोमती साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read More : Fraud in Railway Bharti: रेलवे भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति ने चार बार दिलाई परिक्षा, मामला खुला तो पुलिस के भी उड़े होश

मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को गृह प्रवेश के लिए घर की चाबी तथा नए आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र, हितग्राहियों को मुद्रा लोन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नए राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली जाल और आईस बाक्स, मनरेगा जाब कार्ड, वालीबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों को किट प्रदान किए। उन्होंने इस मौके पर हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।