Fraud in Railway Bharti: रेलवे भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति ने चार बार दिलाई परीक्षा, मामला खुला तो पुलिस के भी उड़े होश

Fraud in Railway Bharti: रेलवे भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति ने चार बार दिलाई परीक्षा, मामला खुला तो पुलिस के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 08:30 PM IST

Fraud in Railway Bharti | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक ही व्यक्ति ने चार बार अलग नामों से RRB परीक्षा दी
  • बायोमैट्रिक जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया
  • आरोपी पर धोखाधड़ी और परीक्षा फर्जीवाड़े का केस दर्ज

बिलासपुर: Fraud in Railway Bharti बिलासपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ही व्यक्ति ने अलग नाम और रोल नंबर के साथ चार बार रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा दी है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। RRB बिलासपुर के कार्यालय अधीक्षक ने मामले में तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Fraud in Railway Bharti दरअसल, बीते दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। बिहार मुंगेर निवासी राजेश उर्फ अवनीश यादव भी परीक्षा में शामिल हुआ था। परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए राजेश यादव RRB कार्यालय बिलासपुर पहुंचा था। बताया जा रहा है, यहां वो सुमित कुमार के नाम से शामिल हुआ था। जिसके दस्तावेज सत्यापन के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

सत्यापन में जानकारी मिली कि, युवक पटना बिहार के अलग- अलग परीक्षा केंद्रों में अलग नाम और रोल नंबर के साथ चार बार शामिल हो चुका है। जिसमें सुमित कुमार, अवनीश कुमार और शुभम कुमार के फर्जी नाम का उपयोग किया गया है। युवक ने इसमें नाम के साथ अपना फर्जी फोटो लगाकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। सत्यापन में प्रवेश के दौरान लिए गए बायोमैट्रिक चारों नामों और पहचान में एक ही व्यक्ति के मिले हैं।

Read More: Naxalites General Secretary Killed: मारा गया नक्सलियों का सबसे बड़ा कप्तान ‘नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू’.. गृहमंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया माओवाद के खात्मे का डेडलाइन

जो नाम और पहचान बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहा था और फर्जीवाड़ा कर रहा था। RRB परीक्षा में इस फर्जीवाड़ा के सामने आने के बाद कार्यालय अधीक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धारा 318(4), 319(2) BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

RRB बिलासपुर फर्जीवाड़ा मामले में कौन आरोपी है?

RRB बिलासपुर फर्जीवाड़ा मामले में राजेश उर्फ अवनीश यादव, निवासी मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया गया है।

RRB परीक्षा फर्जीवाड़ा कैसे पकड़ा गया?

दस्तावेज सत्यापन के समय बायोमैट्रिक डेटा से खुलासा हुआ कि चारों नामों के पीछे एक ही व्यक्ति था।

RRB परीक्षा फर्जीवाड़ा में कितने नामों का इस्तेमाल हुआ?

आरोपी ने कम से कम तीन फर्जी नाम — सुमित कुमार, अवनीश कुमार और शुभम कुमार का इस्तेमाल किया।