‘गौरव दिवस’ पर दंगल..विवाद करेगा किसका मंगल? पक्ष-विपक्ष में छिड़ी इस बहस पर क्या सोचती है छत्तीसगढ़ की जनता
'गौरव दिवस' पर दंगल..विवाद करेगा किसका मंगल? Completed four years of Bhupesh government of the state on December 17
राजेश राज/रायपुर : Completed four years of Bhupesh government आने वाले 17 दिसंबर को प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के चार साल पूरे होने जा रहे हैं। जाहिर है सरकार के लिए बड़ा मौका है सो सत्तापक्ष ने गौरव दिवस मनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओँ की मौजूदगी में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जाएगा। इधर,भाजपा की सोच है कि 4 सालों के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेशभर में मायूसी है, निराशा है यानि सरकार नाकाम है तो फिर जश्न कैसा? सवाल ये कि पक्ष-विपक्ष में छिड़ी इस बहस पर क्या सोचती है प्रदेश की जनता, वो किसकी बातों से सहमत है?
Read More : Attack in Kabul: काबुल के होटल पर हमला, इस आतंकी समूह ने ली अटैक की जिम्मेदारी
Completed four years of Bhupesh government करीब 4 साल पहले भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 15 सालों से काबिज बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था। वो दिन था 17 दिसंबर 2018 का यानी 4 दिन बाद भूपेश सरकार को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि इन चार सालों में किसान से लेकर मजूदर, उद्योगपति से लेकर भूमिहीन मजदूर तक का सभी वर्गों का जीवन गौरव भरा रहा। लिहाजा सरकार इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाएगी।
एक और राज्य सरकार गौरव दिवस और जश्न की तैयारी में जुटी है तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बदलाव की बात की थी, लेकिन दुर्भाग्य से चार सालों में हर तरफ निराशा और हताशा का माहौल है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए तो कांग्रेस के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने जवाबी पलटवार किया कि सरकार के विकास की बात नेता प्रतिपक्ष को समझ नहीं आती है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ उन्हें भी मिलता है कि नहीं और अगर ये भी नहीं दिखता तो अपना खाता ही चेक कर लें। उसमें धान का बोनस आ रहा है या नहीं।
Read More : शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, 29 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने खुद दी जानकारी
सीएम भूपेश ने दावा किया कि 4 साल हर वर्ग के लिए गौरव भरा रहा। बहरहाल भूपेश सरकार के इस अहम पड़ाव को लेकर सत्तापक्ष के पास उपलब्धियों की लंबी लिस्ट है तो वहीं बीजेपी के पास आरोपों की झड़ी.. अब सवाल है कि..’गौरव दिवस’ पर सियासी दंगल से किसका मंगल होगा।

Facebook



