#IBC24jansamvad : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का बीज कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर बोया, सुषमा सिंह बोली – शराबबंदी जानबूझकर नहीं कर रही राज्य सरकार

#IBC24jansamvad : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का बीज कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर बोया, सुषमा सिंह बोली - शराबबंदी जानबूझकर नहीं कर रही राज्य सरकार

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 05:11 PM IST

बिलासपुरः #IBC24jansamvad : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। पांचवे सेशन में हमारे साथ पांचवे सेशन में आप नेता जसबीर सिंह, भाजपा नेता सुशांत शुक्ला, बीजेपी नेत्री सुषमा सिंह और कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला शामिल है।

Read More : #IBC24Jansamvad: IBC24 के मंच पर भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने, दे रहे हैं जनता के सवालों का जवाब, यहां देखिए लाइव कार्यक्रम 

#IBC24jansamvad : IBC24 के सवालों का जवाब देते हुए आप नेता जसबीर सिंह बोले छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी कोई नया मुद्दा नहीं है। यहां बीजेपी ने 15 साल तक राज किया और यहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। बेरोजगारी का बीज कांग्रेस और बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिलकर बोया है। हम छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली और पंजाब मॉडल की तरह काम करेंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने कर्ज ले लेकर छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया है। जसबीर सिंह की ये बातें सुनन के बाद भाजपा नेता सुशांत शुक्ला जसबीर सिंह भड़क और गुस्सैल अंदाज में कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने 20 हजार करोड़ में राज्य सभा सीट बेचनी चाही। जिसके बाद जसबीर और सुशांत भिड़ गए और IBC24 ने दोनों को चुप कराया। इसी बीच बीजेपी नेत्री सुषमा सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Read More : #IBC24Jansamvad: न्यायधानी में शुरू हुआ IBC24 का जनसंवाद, पक्ष और विपक्ष के नेता एक ही मंच देंगे जवाब

#IBC24jansamvad : सुषमा सिंह ने कहा भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सीएम बनने से पहले शराब बंदी करने की बात कही थी। जिस पर आज तक काम नहीं हुआ। शराब बंदी की घोषणा से महिला वोट उनके पाले में चली गई। क्योंकि शराब बंदी का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को ही होगा। छत्तीसगढ़ की हर महिलाएं शराब की वजह से प्रताड़ित हो रही है। तो छत्तीसगढ़ सरकार क्यों शराब बंदी नहीं कर रही है। पुरुष शराब पीकर आते है और महिलाओं के साथ मारपीट करते है।

हिला ने भरी सभा में मंत्रीजी से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही सबके उड़ गए होश, सौंपा ज्ञापन