मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में सोमवार को यहां अपने आखिरी लीग मुकाबले में पीबीजी अलास्कन नाइट्स से 6-11 से हारने के बावजूद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पाइपर्स के सामने खिताबी मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर काबिज त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की चुनौती होगी।
इस मैच से पहले अल्पाइन एसजी पाइपर्स और ग्रैंडमास्टर्स 15 मैच पॉइंट्स पर बराबरी पर थे। पाइपर्स को तालिका में दूसरा स्थान सुनिश्चित करने के लिए कम से कम छह गेम पॉइंट्स हासिल करने थे।
पाइपर्स ने आखिरकार 84 गेम पॉइंट्स हासिल किए, जबकि ग्रैंडमास्टर्स के 83 गेम पॉइंट्स थे।
इससे पहले गंगा ग्रैंडमास्टर्स ने अपने आखिरी लीग मैच में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को 12-3 से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी थीं।
दिन के एक अन्य मैच में मुंबा मास्टर्स ने त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को कड़ी चुनौती दी लेकिन तालिका में शीर्ष पर काबिज टीम ने 10-9 की जीत के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर