JP Nadda CG Visit. Image Source- IBC24
जांजगीर चांपा: JP Nadda CG Visit छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले में आज सरकार की ओर से जनादेश परब आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की नीतियों और फैसलों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों की चिंता करते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में 32 हजार सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया चल रही है, जो युवाओं के लिए खुशी की बात है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब पर्ची और सिफारिश के आधार पर नहीं, बल्कि युवाओं की मेहनत और योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलेंगी। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग (PSC) को मजबूत किया गया है और प्रदेश के विभिन्न जिलों में नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
JP Nadda CG Visit किसानों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि विष्णुदेव सरकार अन्नदाताओं की फिक्र कर रही है। किसानों को 11 हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने ‘महतारी वंदन योजना’ को देश की एक अनूठी योजना बताया। साथ ही कहा कि महिलाओं के लिए महतारी सदन योजना पर 52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आदिवासियों के हित में लिए गए फैसलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाए जाने को बड़ा कदम बताया।
नक्सलवाद के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने झीरम घाटी की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उस समय कांग्रेस के ही कुछ लोग नक्सलियों को सूचना दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि अब तक 2500 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और कई बड़े नक्सली नेता मारे गए हैं। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की नक्सलियों से दोस्ती रही है, जबकि भाजपा सरकार राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-