बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, मंत्री बोले- रोजगार के अभाव में हुईं मौतों पर PM ने नहीं कहा एक शब्द |

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, मंत्री बोले- रोजगार के अभाव में हुईं मौतों पर PM ने नहीं कहा एक शब्द

मंत्रियों ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वालों ने रोजगार छीन लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने लोगों को रोजगार दिया, नौकरी के साथ स्व रोजगार के अवसर दिए, बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ का बेहतर स्थान है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 13, 2022/1:35 pm IST

Congress attacked pm modi over unemployment

रायपुर। रायपुर स्थित राजीव भवन में आज कांग्रेस ने प्रेसवार्ता आयोजित की, इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पीसी में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। यह पीसी बेरोजगारी दर के घटने के मुद्दे पर रखी गई थी। मंत्री द्वय ने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के अभाव में कई लोगों की मौत हुई। इन मौतों पर PM मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।

ये भी पढें: यहां भाई-बहन के बीच सेक्स संबंध को है कानूनी मान्यता! अब सरकार ने किया प्रतिबंध लगाने का ऐलान

मंत्रियों ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वालों ने रोजगार छीन लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने लोगों को रोजगार दिया, नौकरी के साथ स्व रोजगार के अवसर दिए, बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ का बेहतर स्थान है।

ये भी पढें: सेक्स करने से पहले हमेशा करें ये 7 चीजें, नहीं आएगी रिश्तों में दरार

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट को डिलीट किया, इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा रमन काल में केवल आउटसोर्सिंग भर्ती हुईं। मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोलकर सनसनी फैलाते हैं, छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता हताश हैं।

ये भी पढें: पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी