अनुशासनहीनता को लेकर सख्त हुई कांग्रेस, ऐसे लोगों पर की जाएगी कार्रवाई, कार्यकर्ताओं को दी गई ये नसीहत

Congress became strict regarding indiscipline, action will be taken against such people

अनुशासनहीनता को लेकर सख्त हुई कांग्रेस, ऐसे लोगों पर की जाएगी कार्रवाई, कार्यकर्ताओं को दी गई ये नसीहत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: November 5, 2022 12:07 am IST

रायपुरः  छत्तीसगढ़ कांग्रेस अनुशासनहीनता को लेकर सख्त हो गई है। पहले सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखे जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी पार्टी या पदाधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा है कि कांग्रेस अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने को लेकर सख्त है। पिछले दिनों कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया था।

Read More : सपना चौधरी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी मामले का आरोप, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई 

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि अगर किसी के खिलाफ शिकायत हो तो वो पार्टी फोरम में करें। दरअसल, छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

 ⁠

Read More : दोस्त की बीवी को तमंचा दिखाकर कई बार किया दुष्कर्म , हुई प्रेग्नेंट तो करा दिया गर्भपात, कहा- ये सब आम बात है 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।