रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने CSP को भेजा 10 लाख के मानहानि का नोटिस, जानें क्या है मामला

पूर्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी एसपी से मिलकर चक्रधर नगर टीआई प्रवीण मिंज और सीएसपी अभिनव उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत भी की थी।

रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने CSP को भेजा 10 लाख के मानहानि का नोटिस, जानें क्या है मामला
Modified Date: January 17, 2023 / 05:04 pm IST
Published Date: January 17, 2023 4:56 pm IST

Congress district president Anil Shukla

रायगढ़। रायगढ़ जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने नगर पुलिस अधीक्षक को 10 लाख के मान हानि का नोटिस दिया है। जिलाध्यक्ष ने नगर निगम उपचुनाव के दौरान सीएसपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। पूर्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी एसपी से मिलकर चक्रधर नगर टीआई प्रवीण मिंज और सीएसपी अभिनव उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत भी की थी।

read more: ‘गंगा विलास क्रूज’ पर जयराम रमेश की आपत्ति.. पूछा ‘देश का कौन गरीब देगा एक रात सफर के 50 लाख रुपए’?

दरअसल, नगर निगम के वार्ड 27 के उपचुनाव के एक दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला और महामंत्री शाखा यादव के साथ सीएसपी की तीखी झड़प हुई थी। इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया था। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बाद में एसपी से भी मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अब जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला की ओर से सीएसपी को मान हानि का नोटिस भेजा गया है।

 ⁠

read more:  The World Economic Forum 2023: वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की वार्षिक बैठक शुरू, सर्वे रिपोर्ट में जताई गई वैश्विक मंदी की आशंका…

कांग्रेस का कहना है कि सीएसपी और चक्रधरनगर थाना प्रभारी के विरुद्ध की गई शिकायत पर भी अब तक कोई जांच और कार्रवाई नहीं की गई है। आनेवाले दिनों में इस मामले की सीएम से भी शिकायत की जाएगी। इधर घटना के बाद से ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय अवकाश पर चले गए हैं। इधर एसपी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com