मंच पर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, पहले पवन अग्रवाल से छीना माइक, फिर…
मंच पर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, पहले पवन अग्रवाल से छीना माइक, फिर...! Congress leaders clashed on stage, snatched mic from Pawan Agarwal
जशपुर: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का की सभा के बीच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस की समीक्षा बैठक के कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल को मंच पर सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन जब पवन अग्रवाल ने बोलना शुरू किया तो उनके हाथ से माइक छीन लिया गया।
इतना ही नहीं कांग्रेस के लोगों ने मंच पर चढ़ कर विवाद करना शुरू कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में पार्टी नेताओं की गुटबाजी को लेकर कोई भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस हगांमा के पहले कांग्रेस सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का के शनिवार को देर शाम कांसाबेल पहुंचने पर भी कांग्रेस नेताओं ने विवाद किया था।

Facebook



