मानसिक बीमार हैं सांसद रामविचार नेताम, इलाज कराकर लौटेंगे दिल्ली से: कांग्रेस MLA बृहस्पत सिंह
मानसिक बीमार हैं सांसद रामविचार नेताम! Congress MLA Brihaspat Singh told MP Ramvichar Netam to be mentally ill
बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर बयानों को लेकर सुर्खियों में है। बृहस्पत सिंह ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को मानसिक बीमार बताया है। साथ ही कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है, और रामविचार नेताम दिल्ली में हैं, जहां से वो अपना इलाज कराकर वापस लौंटे।
दरअसल, बृहस्पत सिंह ने रामविचार नेताम पर यज्ञ कराकर अपने खिलाफ तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया था। जिस पर रामविचार नेताम ने पलटवार किया था और कहा था कि बृहस्पत सिंह ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। जिसके लिए बृहस्पत सिंह को उनसे माफी मंगनी चाहिए। यदि वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ वो मानहानि का केस करेंगे।

Facebook



