कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ आकर यहाँ के जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोले PM मोदी
Congress President Kharge big statement: खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वंचितों को Direct Benefit से 5 सालों में पौने 2 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफ़र हुए। इन्हीं कामों की वजह से 5 सालों में छत्तीसगढ़ के 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। छत्तीसगढ़ के लोगो की आमदनी 38% बढ़ी है।
Congress President Kharge big statement
Congress President Kharge big statement: रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में आज हुए भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कि कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर यहाँ के जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोलें। वो यहाँ छत्तीसगढ़ की सरकार को केवल अपशब्द कहने आएं। मोदी जी को हम बता दें कि छत्तीसगढ़ की न्याय योजना की देश भर में ताऱीफ हो रही है।
खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वंचितों को Direct Benefit से 5 सालों में पौने 2 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफ़र हुए। इन्हीं कामों की वजह से 5 सालों में छत्तीसगढ़ के 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। छत्तीसगढ़ के लोगो की आमदनी 38% बढ़ी है।
खरगे ने कहा कि एक तरफ़ कांग्रेस जनता की भलाई कर रही है, दूसरी तरफ़ मोदी जी यहाँ के ‘नगरनार स्टील कारख़ाने’ को जो 2009 में कांग्रेस की देन है, उसको Privatise करना चाहते हैं। अगर यह प्लांट सरकार के हाथ में रहा तो गरीबों को इसका फायदा मिलेगा, युवकों को, हजारों लोगों को इसमें नौकरी मिलेगी। इसलिए हम स्टील प्लांट के लिए मजबूती के साथ लड़ेंगे।

Facebook



