ED Raid in Bhupesh House
रायपुरः ED Raid in Bhupesh House पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 11 लोगों के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने सोमवार को एक साथ छापेमारी की। भूपेश बघेल के घर छापेमारी से गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने ईडी की गाड़ी पर पथराव कर दिया। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी की टीम पर पत्थर फेंकने के मामले में सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR पुरानी भिलाई थाने में दर्ज हुई है।
ED Raid in Bhupesh House दरअसल, AICC के महासचिव बनने के बाद भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में सोमवार सुबह 7.30 बजे चार गाड़ियों में ईडी की टीम रेड मारने पहुंची। जांच के बीच नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। इसके बाद कुछ ही घंटों बाद नोट गिनने की मशीन को भिजवा दिया गया। नोट गिनने की मशीन वापस जाते हुए देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के अधिकारियों को रोक दिया। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने गाड़ी को ठोंकना शुरू किया। पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों से झूमाझटकी शुरू कर दी। इसी दौरान सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर ईडी की कार में मारा, जो सीधे सामने के कांच में जाकर लगा।
Read More : Damoh Latest News: नायब तहसीलदार ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, पत्र हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
फिलहाल ईडी की टीम पर पत्थर फेंकने के मामले में सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR पुरानी भिलाई थाने में दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी तक की कार्रवाई हो सकती है।