Saraipali News: JCCJ पार्टी में शामिल होने वाले 60 कांग्रेसी युवाओं की हुई घर वापसी, कार्यकर्ताओं ने कही ये बात, वर्तमान विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप
Saraipali News: JCCJ पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेसी युवाओं की हुई घर वापसी, कार्यकर्ताओं ने कही ये बात, वर्तमान विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप
Return to Congress Party
भूषण साहू, सरायपाली:
Return to Congress Party: चुनाव करीब आते ही सरायपाली विधानसभा में राजनीति सरगर्मी सातवें आसमान पर है। 2 दिन पहले कांग्रेस पार्टी के 60 युवा JCCJ पार्टी में प्रवेश किया था। आज वहीं कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी में पुन: घर वापसी की और साथ ही वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने jccj प्रवेश नहीं किया था बल्कि उनके साथ धोखा हुआ था, साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सिपाही थे, हैं, और हमेशा पार्टी में ही रहेंगे।
Return to Congress Party: वहीं कांग्रेसी नेता हरदीप सिंह रैना ने कहा कि उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं को धोखे से बुलाकर फोटो खिंचवाकर JCCJ में प्रवेश की झूठी खबर फैलाई गई, जो निंदनीय है। उन्होंने ने कहा की सरायपाली में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने के लिए JCCJ भाजपा की बी टीम बनाकर काम कर रही है और झूठी प्रोपोगेंडा फैलाकर कांग्रेसियों को बदनाम कर रही है।

Facebook



