Illegal Ganja Seized

Katni News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, कुल इतने लाख का गांजा किया जब्त

Katni News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, कुल इतने लाख का गांजा किया जब्त

Edited By :   |  

Reported By: Vikas Barman

Modified Date:  November 2, 2023 / 04:06 PM IST, Published Date : November 2, 2023/4:06 pm IST

कटनी, Illegal Ganja Seized: कटनी जिले की एनकेजे पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक का माल जब्त किया है। जब्त हुआ गांजा 325 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमती 58 लाख 50 हज़ार रूपये बताई जा रही है।
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक ने बताया की विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से अवैध गतिविधियों में पूर्णतः अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसके चलते निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एन के.जे कटनी हमराह स्टाफ के साथ इलाके में घूमने के लिए निकले थे।

Read More: PM Modi Kanker Visit Live Update 2 Nov: कांकेर में BJP की विजय संकल्प रैली, PM मोदी सभा को कर रहे संबोधित 

घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को

भ्रमण दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर सरपंच ढाबा के पास जुहली रोड में सूनसान जगह पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस स्टॉफ के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे, पुलिस को देखकर कंटेनर वाहन में बैठा चालक एवं कंडक्टर दोनों कंटेनर से उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों व्यक्तियों से उनके नाम एवं पता पूछा गया एवं भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। दोनों आरोपियों द्वारा अपना-अपना नाम राजेश जायसवाल (कंडक्टर) निवासी ग्राम महसाव थाना गुड़ जिला रीवा एवं ड्राईवर ने अपना नाम दीपू उर्फ संदीप यादव निवासी ग्राम बडोरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाले बताया।

Read More: MP Assembly Election 2023: मां शारदा के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर साधा निशाना

13 नग बोरियों में पाया गया मादक पदार्थ

Illegal Ganja Seized: ट्रक कंटेनर की तलाश पतासाजी करने पर ट्रक से अजीब सी तेज गंध आ रही थी। जो चेक करने पर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस द्वारा गांजा का तौल कराया गया एवं जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ थाना एनकेजे में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। वहीं जब्त किए गए ट्रक (कंटेनर) क्रमांक एम.एच. 40 बी.एल. 2658 कुल कीमत 45,00,000/- रूपये नगद रूपये 6100/-, एंड्रायड व 01 कीपैड मोबाइल 12.000/- रूपये। उक्त जब्त माल की कुल कीमत 1,03,68,100 रूपये है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers