Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Chhattisgarah News | Photo Credit: IBC24
नारायणपुर/रायपुर: Chahttisgarh News छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ कथित मारपीट को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बस्तर के फरसागुड़ा स्थित मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो झूमाझटकी हुई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर रायपुर में भी वन मंत्री के सरकारी आवास का राजधानी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। केदार कश्यप के बंगले का गिराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रेस क्लब के सामने पुलिस ने रोक दिया। जमकर धक्का मुक्की चल रही है।
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा पीड़ित कर्मी द्वारा कोतवाली थाने के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन दो दिन बाद भी अब तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सर्किट हाउस विवाद मामला फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस इस मामले में मंत्री केदार कश्यप और साय सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वन मंत्री केदार कश्यप पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ कथित मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना में कर्मचारी का दावा है कि सर्किट हाउस में दरवाजा नहीं खोलने की बात पर मंत्री ने उनके साथ मारपीट की और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। इस मामले ने प्रदेश में तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आज, सोमवार को रायपुर में विरोध प्रदर्शन की कर रही है।