Raipur News: कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, ICC के ऑब्जर्वर ने लिया 28 प्रमुख दावेदारों का इंटरव्यू, रायपुर जिलाध्यक्ष के लिए 6 नामों का पैनल तैयार

Raipur News: दावेदारों से पूछा कि वह क्यों अध्यक्ष बनना चाहते हैं,अध्यक्ष बनकर क्या करेंगे? पार्टी के मजबूती के लिए उनके पास क्या प्लानिंग है, साथ उन्होंने उनकी उपलब्धि की भी जानकारी मांगी ।

Raipur News: कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, ICC के ऑब्जर्वर ने लिया 28 प्रमुख दावेदारों का इंटरव्यू, रायपुर जिलाध्यक्ष के लिए 6 नामों का पैनल तैयार
Modified Date: October 17, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: October 17, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संगठन सृजन का काम ज्यादातर जिलों में खत्म
  • आईसीसी के ऑब्जर्वर ने प्रमुख 28 दावेदारों का इंटरव्यू लिया

रायपुर: Raipur News, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के 9वें दिन आज रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए आईसीसी के ऑब्जर्वर प्रफुल्ल गुडाडे ने प्रमुख 28 दावेदारों का इंटरव्यू लिया। दावेदारों से पूछा कि वह क्यों अध्यक्ष बनना चाहते हैं,अध्यक्ष बनकर क्या करेंगे? पार्टी के मजबूती के लिए उनके पास क्या प्लानिंग है, साथ उन्होंने उनकी उपलब्धि की भी जानकारी मांगी ।

बता दें कि इंटरव्यू के लिए सभी दावेदार अपनी उपलब्धियां और कामों की फाइल लेकर पहुंचे थे। इन सभी दावेदारों से वन टू वन चर्चा के बाद एआईसीसी के आब्जर्वर 6 दावेदारों का पैनल तैयार कर दिल्ली जाएंगे और अंतिम फैसला वहीं पर होगा। एआईसीसी आब्जर्वर ने जिन दावेदारों से चर्चा की उनमें प्रमुख रूप से श्रीकुमार मेनन, सुबोध हरितवाल, दीपक मिश्रा, अजय साहू, राजू घनश्याम तिवारी, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा, कन्हैया अग्रवाल, रईस खान, संजीव शुक्ला, मनोज कंदोई, शिव ठाकुर शामिल थे ।

संगठन सृजन का काम ज्यादातर जिलों में खत्म

Raipur News, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि संगठन सृजन का काम ज्यादातर जिलों में खत्म हो चुका है। अब जल्दी इसको लेकर दिल्ली में बैठक होगी। इस पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चमचा समझती है और इन्हें अपने चमचों पर भरोसा नहीं है, इसलिए उनका इंटरव्यू लिया जा रहा है। आपराधिक मामलों की जानकारी भी ली जा रही है। इनके ज्यादातर नेता और कार्यकर्ताओं का नाम तो किसी न किसी अपराध में सामने आते ही है।

 ⁠

read more:  Raipur DKS Hospital: रायपुर के डीकेएस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, आग से झुलसी युवती के जख्मों में पड़े कीड़े, चार दिनों से नहीं हुआ इलाज 

read more: CG News: दिवाली पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, जमीन के पंजीयन में ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता खत्म


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com