Raipur DKS Hospital: रायपुर के डीकेएस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, आग से झुलसी युवती के जख्मों में पड़े कीड़े, चार दिनों से नहीं हुआ इलाज

Raipur DKS Hospital: रायपुर के डीकेएस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, आग से झुलसी युवती के जख्मों में पड़े कीड़े, चार दिनों से नहीं हुआ इलाज

Raipur DKS Hospital | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चार दिन तक इलाज में लापरवाही
  • मीडिया रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
  • सरकार की सख्ती

रायपुर: Raipur DKS Hospital रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती आग से झूलसी युवती के इलाज में लापरवाही देखने को मिली है। लगभग चार दिन पहले भर्ती की गई युवती के जख्मों में कीड़े लग गऐ हैं। युवती का कहना है की पहले दिन तो उसका इलाज ही नहीं किया गया।

Raipur DKS Hospital दूसरे और तीसरे दिन कुछ इलाज किया गया और चौथे दिन कीड़े बड़े होकर बिलबिलाने लगे। इधर अस्पताल प्रबंधन ने बिना कैमरे के सामने आए कहा की युवती पहले से झूलसी हुई थी। अस्पताल में 5 दिन इलाज करवा कर लौट गई थी।

एक हफ्ते बाद वह फिर आई लेकिन इंफेक्शन बढ़ चुका था। इधर आईबीसी 24 ने जब मामले को प्रकाश में लाया तो युवती का इलाज शुरु किया गया वहीं उसे खून भी चढ़ाया गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर लापरवाही हुई है तो जरुर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच भी कराई जाएगी। आईबीसी 24 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चैनल के जरिए ही इसकी जानकारी मिली है। वो खुद पूरे मामले की जानकारी लेंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Election Congress Candidates: पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. अब विरोध होने पर लिया यह बड़ा फैसला..

PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार? 

घटना कहां की है?

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल का है।

युवती को क्या हुआ था?

वह आग से झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से जख्म सड़ने लगे और कीड़े पड़ गए।

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?

अस्पताल का कहना है कि युवती पहले से झुलसी हुई थी और पहले भी पांच दिन इलाज करवाकर गई थी। दोबारा आने पर इंफेक्शन बढ़ा हुआ था।