Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur DKS Hospital | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur DKS Hospital रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती आग से झूलसी युवती के इलाज में लापरवाही देखने को मिली है। लगभग चार दिन पहले भर्ती की गई युवती के जख्मों में कीड़े लग गऐ हैं। युवती का कहना है की पहले दिन तो उसका इलाज ही नहीं किया गया।
Raipur DKS Hospital दूसरे और तीसरे दिन कुछ इलाज किया गया और चौथे दिन कीड़े बड़े होकर बिलबिलाने लगे। इधर अस्पताल प्रबंधन ने बिना कैमरे के सामने आए कहा की युवती पहले से झूलसी हुई थी। अस्पताल में 5 दिन इलाज करवा कर लौट गई थी।
एक हफ्ते बाद वह फिर आई लेकिन इंफेक्शन बढ़ चुका था। इधर आईबीसी 24 ने जब मामले को प्रकाश में लाया तो युवती का इलाज शुरु किया गया वहीं उसे खून भी चढ़ाया गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर लापरवाही हुई है तो जरुर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच भी कराई जाएगी। आईबीसी 24 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चैनल के जरिए ही इसकी जानकारी मिली है। वो खुद पूरे मामले की जानकारी लेंगे।
PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार?