Vishwasghaat Yatra: आरक्षक ने निकाली विश्वासघात यात्रा, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे
Vishwasghaat Yatra उम्मीद की अर्थी लेकर आरक्षक ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। इस दौरान उसने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।
Vishwasghaat Yatra: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में एक आरक्षक ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। पुलिस को किये वादे पूरा नहीं करने का आरोप आरक्षक संजीव मिश्रा ने लगाया है। बता दें कि उम्मीद की अर्थी लेकर आरक्षक संजीव मिश्रा ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। इस दौरान उसने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।
Read More: Mahira Khan Wedding photos: शाहरुख खान की मशहूर हसीना ने पाकिस्तानी बिजनेसमैन संग किया निकाह, देखें तस्वीरें
सीएम की भरोसा यात्रा से पहले आरक्षक संजीव मिश्रा ने सेक्टर 9 चौक से विश्वाघात यात्रा निकाली। हाथ में उम्मीदों की अर्थी लेकर वह शिवनाथ नदी तक पहुंचा। संजीव मिश्रा ने बताया कि भूपेश सरकार ने पुलिस परिवार को किये वादे पूरे नहीं किये है। इससे पहले भी किट पेटी सिर पर रखकर इस आरक्षक ने अपना विरोध जताया था। संजीव मिश्रा ने बताया की उम्मीद की आरती पर उसने कांग्रेस का घोषणा पत्र रखा है जो मुर्दे के समान है और वह अकेले जरूर है इस यात्रा में पर पुलिस परिवार के 80 हजार सदस्यों की भावनाएं उनके साथ है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



